Nojoto: Largest Storytelling Platform

पन्थ विकट है, अन्त निकट है, जाने का अब

पन्थ विकट है, 
           अन्त निकट है,
जाने का अब, 
            कटा टिकट है,
जीवन है छल, 
             मृत्यु कपट है,
रह-रह उठती, 
             हृदय लपट है,
मन   में   रोष, 
           भृकुटि बंकट है,
अब उज्जवल है,
          काल  विगत  है,
चल   थाने  में,
             लिखा रपट है,
भले-बुरे  को, 
               डाँट डपट है,
'गुंजन' मन में, 
              उठा-पटक है,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      समस्तीपुर बिहार

©Shashi Bhushan Mishra #पंथ विकट है#
पन्थ विकट है, 
           अन्त निकट है,
जाने का अब, 
            कटा टिकट है,
जीवन है छल, 
             मृत्यु कपट है,
रह-रह उठती, 
             हृदय लपट है,
मन   में   रोष, 
           भृकुटि बंकट है,
अब उज्जवल है,
          काल  विगत  है,
चल   थाने  में,
             लिखा रपट है,
भले-बुरे  को, 
               डाँट डपट है,
'गुंजन' मन में, 
              उठा-पटक है,
--शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
      समस्तीपुर बिहार

©Shashi Bhushan Mishra #पंथ विकट है#