Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुख, चैन सब समाप्त हो जाता है जब चिंतित होते हैं

 सुख, चैन सब समाप्त हो जाता है 
जब चिंतित होते हैं किसी बात को लेकर ।
एक ही बात को सोचते रहना कि,
कैसे हल निकले यह दुविधा सोचकर।
उतावले पन में विचार न आते।
शांत चित से आता सदैव ही हल निकलकर।
मत सोचो क्या होगा कल,
सब कुछ छोड़ दो उस ईश्वर पर ।
अपने हाथ कुछ नही है,
डोर है जो बैठे हैं ऊपर ।
कर्ता हैं वो सब करेगें,
बिगड़े कामों को हमारे बनाकर।

रश्मि वत्स।

©Rashmi Vats
  #सुखचैन