Nojoto: Largest Storytelling Platform

लक्ष्य (आत्मा) इस आत्मा की छोटी सी चिंगारी की रोश

 लक्ष्य (आत्मा)
इस आत्मा की छोटी सी चिंगारी की रोशनी की खोज को,
ये अंधकार रुपी संसार उस रोशनी को ही अन्नत प्रकाश  
मानेने लगा ।
 हे परमत्तव अंश इस संसार में ,
मुझे हद्रय के अंधकार की नष्ट करने की ,
ये तो एक 11 Septmbet 1893 उस पल
की एक शुरुआत ही थी।
 बोलना तो नहीं चाहता था इसके बारे में ।
 फिर भी हृदय में हैं जो वहीं लिखवा रहा है ।
क्या पता उचित बात, उचित समय पर ही लिखवा रहा हो।
मुझे उम्मीद है, 
हे परमत्तव अंश उस चिंगारी की खोज को 
आप नहीं बुला पाये तो।
एक दिन उसी चिंगारी की रोशनी के प्रयास से, 
 इस धरा पर कण-कण में एक अद्भुत प्रकाश को देखोगे आप ।
उस पल की तरफ मेरी प्रकृति,
 संसार रूपी वृक्ष में हृदय रुपी भवसागर
पार करते- करते ले जा रहा है।
11 September 1893 speech के जैसे पल के लिए।

©GRHC~TECH~TRICKS
  #grhctechtricks 
#Trading 
#Traditional_Arts 
#sanjana 
#New 
#swamivivekananda 
#treanding 
#boat  Tejaswi Patil hariparvathi kriti Bidhan Mandal Omparkash Arora  satting_baba Sanjana PRINCE KUMAR CHAUDHARY Chirag Barot अब्र The Imperfect  golu goswami sing with gayatri Gulshan_Dwivedi Shilpi Singh Mayuri pathak  Rihan saifi Sanjay Ni_ra_la smt Kanchan Pathak Nisha Meena