Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अरमां हजारों खुद के लिए हमने सजाए है सर पर

White अरमां हजारों खुद के लिए हमने सजाए है 
सर पर हाथ मेरी मां का और उसकी दुवाएं है 
मुस्कुरा कर जो एक बार देख लूं तो कत्ल कर दूं हजारों का
आइना भी शरमाएगा मुझमें ऐसी अदाएं है 

रुख बदलती है बहारें अंजुमन में मेरे आ जाने से 
बरसती है घटाएं घनघोर मेरे जरा सा मुस्कुराने से 
यकीन नही है तो मिलो अकेले मुझसे कभी वीराने में 
मिल जाती है सारे जहां की खुशियां मेरे गुनगुनाने से

©Krishna Tripathi
  सिर्फ तुम 
#short_shyari
krishnawriter3573

Krishna

Bronze Star
New Creator

सिर्फ तुम #short_shyari

171 Views