क्यूँ न एक नुक़्ते पर बात खत्म की जाए।। रिश्तों के दरम्यां न कोई शर्त रखी जाए।। तुम करो अपने दिल की मैं भी करूँ मनमानी।। ज़िन्दगी के हर पल का मज़ा लिया जाए।। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "नुक़्ता" "nuqtaa" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बिंदु, निशान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है point, dot, spot. अब तक आप अपनी रचनाओं में बिंदु शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नुक़्ता का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- सामना आज अना से होगा बात रखनी है तो सर दे देना