Nojoto: Largest Storytelling Platform

सहर- ओ- शब थे इस इंतज़ार में, कि जो रह गया कहेंगे

सहर- ओ- शब थे इस इंतज़ार में, 
कि जो रह गया कहेंगे इस बार में, 
फहरिस्त में लिखीं सब ज़रूरी बातें, 
तेरे आने पर भी रह गईं अधूरी बातें।। 
तू आया ज़रूर मगर जाने को, 
मैं सच कहूँ और तू ना माने तो? 
वो तेरा कौल, "क्या कहें हो तो गईं पूरी बातें,"
उड़ाएँ मखौल कि रह गईं सब अधूरी बातें।. ...

©Shaheen Jameel
  Adhuri Baatein.. 

#pwardor
#kalamkaaradhuribatein
#kalamkaarnature
#pwians
#Profoundwriters
#long_live_pw