Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे हिस्से में जो रंग आए, सब बेरंग आए। ना तेरे ल

मेरे हिस्से में जो रंग आए, 
सब बेरंग आए।
ना तेरे लबों की लाली, 
ना तेरी कंचन काया, गेहूं की बाली
ना तेरी आंखों की नीलीमा
ना तेरे गालों की लाली।
मिली है सिर्फ
धुसर बेरंग उदासी,
काले बादलों से ढके दिन
और तुझ चांद बिन
स्याह रात काली।
मेरे हिस्से में जो रंग आए, 
सब बेरंग ही आए।।

©kishori lal bror #बेरंग