White इस दुनिया में सबकुछ लुटाकर जीना सीखो इस दुनिया में कोई भी अपना नहीं मांगते सभी हैं पर देता कोई नहीं समाज हैं खून चूसने के लिए यमराज हैं प्राण लेने के लिए जहां कोई इज़्ज़त नहीं जहां कोई अपना नहीं वहा क्यूं रहना भाई कुछ पल बिताओ सब लगाव छोड़ते जाओ गीत गुनगुनाते जाओ और मर जाओ ©Anamika Tyagi #कोलकातामृत्यु