Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमने भी सरे आम ये क्या ज़ुल्म कर दिया दिल को खुद

तुमने भी सरे आम ये क्या ज़ुल्म कर दिया दिल को खुद बुझा कर इक इल्ज़ाम धर दिया

कभी झूठा इकरार कर एहसान कर दिया कभी धोखे से  गर्दन पर मेरे खंजर रख दिया

मुद्दत बाद हमें अचानक देख कर दर का चिराग बुझा दिया फिर सामने पत्थर रख दिया

बेहतर है अब मिटा दो ये तजुर्बे अपने जीना मेरा ही हराम कर हमको दर बदर कर दिया

मरहूमियों पे अब मिटा जा रहा हूं इक जो हसरत तेरे नाम की थी वो भी खत्म कर दिया

🐱🐱मेरी इक प्यारी सी ग़ज़ल दास्तां ए गम🐱🐱

©Prem Narayan Shrivastava मेरी प्यारी ग़ज़ल दास्तां ए गम
#alone
तुमने भी सरे आम ये क्या ज़ुल्म कर दिया दिल को खुद बुझा कर इक इल्ज़ाम धर दिया

कभी झूठा इकरार कर एहसान कर दिया कभी धोखे से  गर्दन पर मेरे खंजर रख दिया

मुद्दत बाद हमें अचानक देख कर दर का चिराग बुझा दिया फिर सामने पत्थर रख दिया

बेहतर है अब मिटा दो ये तजुर्बे अपने जीना मेरा ही हराम कर हमको दर बदर कर दिया

मरहूमियों पे अब मिटा जा रहा हूं इक जो हसरत तेरे नाम की थी वो भी खत्म कर दिया

🐱🐱मेरी इक प्यारी सी ग़ज़ल दास्तां ए गम🐱🐱

©Prem Narayan Shrivastava मेरी प्यारी ग़ज़ल दास्तां ए गम
#alone