एक बाग हैं अनोखा, जिसके माली हैं हम, खिल रही हैं कुछ कलियां, पहले से खिले हुए हैं कुछ फूल, नाजुक कुछ इतने, महज फूंक से भी, जमीं पर आ गिरे, कुछ कठोर इस कदर, आ जाए तूफान भी तो, टस से मस न हो, मुख मोड़ना हैं, किसी का, करनी हैं जगह में, तब्दीली किसी की, मिल पाए सबको जरूरतों से, खाद, मिट्टी, धूप, हवा, पानी, सींचने की ये कला हैं सीखनी। ©Ruchi Jha #Flower #Blooming #Life #Deep life quotes in hindi positive life quotes life quotes