Nojoto: Largest Storytelling Platform

" नारी कौन हैं " नारी कौन है क्या वो एक स्त्री मा

" नारी कौन हैं "

नारी कौन है क्या वो एक स्त्री मात्र हैं
या समाज में गूथे चंद किरदारों का रूप
जिसे हम मां, बहन, और पत्नी के रूप में जानते हैं
 बाकी मौसी, मामी, चाची, दादी और नानी उसके अनुरूप हैं
उसे समाज के कई कुरीतियों से होकर गुजरना पड़ता है
जिसमे प्यार, नफ़रत, साहस, डर, सम्मान, लज्जा, मुस्कान, मायूसी, हठ, चिंता, परवरिश, सावधानी, देखभाल, पसंद,अच्छाइयां, बुराइयां, सामिल हैं 
उनके साथ घट रहे घटनाए पाप मात्र नही जघन्य अपराध हैं 
क्युकी तुमने उसके शरीर को ही नहीं समाज के आत्मा को छुआ है
 हर आंगन से उठती किलकारी के आवाज को छुआ हैं
और सात ही छुआ हैं तुमने समस्त नरीजात के अभिमान को 
संविधान से खिलवाड़, उसके अधिकार को छुआ हैं 
जिन नजरों से तुमने उसका तिलस्कार किया उन नज़रों को में ले लूंगा
जिन हाथों से तुमने उसको छू कर, नज़रे झुकाने पर मजबूर किया उन हाथों को में ले लूंगा
 ले लूंगा तेरे बदन के हर एक कतरे को जिनसे तूने ये अभिशाप किया
अधिकार नहीं तुझे समाज में जीने का तेरे सासों को में ले लूंगा
और दफ़न कर दूंगा उस मिट्टी में जिसकी तू पैदाइस है
फिर ना करेगा इन मुद्दों में बहस कोई 
ना किस्सो का रूप होगा ना कहानियों का सयोंग कोई।

©Akhilesh Dhurve
  save woman🙏 #akhileshdhurve #Trading #Woman #savegirl #RESPECT #Quote #Like #follow