Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी अभी तो मिले, दुनियादारी करके सब खराब बना दिया

अभी अभी तो मिले, 
दुनियादारी करके सब खराब बना दिया।

मैं तू तू करके अपना बनाता रहा,
उसने पराया करके आप बन दिया।

जितना तुम सोचते हो,
 उससे कही ज्यादा सोचता हु,
जरा ये भी सोचा करो।

बेवजह ही रस्सी का सांप बना दिया।

©ss writer 01
  #rude