देश मे बढ़ती मंहगाई की मार है, फिर भी युवा नेताओ की भरमार है, उनके मुताबिक चमन गुलजार है, क्योकि उन्हें सरकार से ज्यादा प्यार है । उन्हें न फर्क पड़ता किसी की बातों से, कैसे सरकार खेल रही गरीबों के जज्बातों से, नही मतलब सिलेंडर की बढ़ते दामो से, उन्हें मतलब सिर्फ धर्म की बातों से । कैसे दिन ब दिन बिगड़ रहे है हालात है, समझने की तैयार नही सरकार जज्बात है, महंगाई को भी अर्थव्यवस्था का हिस्सा बताते है, यही लोग देश को गर्त में ले जाते है । धूप,गर्मी, बरसात सिर्फ सहता किसान है, फिर भी सबसे ज्यादा वही परेशान है, MSP की ही तो असल लड़ाई है , सरकार को ये बात अभी तक क्यो समझ न आई है । सरकार डर रही किसानों की बातों से, क्यो नही डरती अपने प्रलापों से, क्या मुह लेकर आओगे जनता के दरबार मे, क्यो ये करने से आ पाओगे दोबारा सरकार में । जल्दी सरकार निकाले महंगाई, किसानों पर समाधान, वरना काबिल नही बचेगे बनने के प्रधान , सरकार को अपना दर्प छोड़ना पड़ेगा , महंगाई के मुद्दे पर खुलकर बोलना पड़ेगा 👍 ©Shikhar Gupta #mahgai