Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक और शख्स आज दूर हो गया, मोहब्बत को व्यापार बतलाक

एक और शख्स आज दूर हो गया,
मोहब्बत को व्यापार बतलाकर वो शख्स कसूरवार हो गया,
मोहब्बत कहाँ होती है आजकल,
उसने समझाया के ये सब तो व्यापार हो गया,
कोई अपना सबकुछ लुटाने को तैयार था,
मगर वो शख्स पैसों के सामने चूर हो गया,
लड़की खूबसूरत थी लडके को प्यार हो गया,
लडका बेरोजगार था सो उसके लिए बेकार हो गया,
मोहब्बत ना करना यारों,
जब तक लगे ना हाँ के पैसे का तुम पर भंडार हो गया,
इश्क मोहब्बत प्यार वफा कुछ नहीं यदि जेब खाली हो,
फिर सोचते रह जाओगे के यार ये क्या हो गया...!!!

©Virat Tomar Adv
  #मोहब्बत #व्यापार #वफा #पैसा #खूबसूरत #बेरोजगार