Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ....... अभी ख़ामोश हैं पर एक दिन जरूर बोलेंगे।

हाँ....... अभी ख़ामोश हैं 
पर एक दिन जरूर बोलेंगे। ।।
तू खूब इतरा तब तक जाना 
शर्म उस वक़्त तेरी भी आँखों में होगी 
जब तेरा ज़ख्म को सबके सामने खोलेंगे।।।

मालूम चलेगा तेरे भी अपनों को 
जो तुझे मासूम समझ रहे हैं 
के बेवफ़ा हम नहीं थे कभी 
दगा मोहब्बत में तूने दिया है। ।।।।

बदनाम हम हुए ज़माने भर मे 
गुनाह तूने किया और इल्ज़ाम हमें दिया है 
तब तक हँसकर जीना तू 
उसके बाद लोग तुझे बे ग़ैरत तुझे बोलेंगे। ।।

©Rowdy Girl
  #nojotohindi #nojototeam #teamnojoto #nojoto❤ #garimakeshabd #RavitChoudhary #Khamoshi 
Ehsaas"(ˈvamˌpī(ə)r)"Radio Ravit Choudhary  ISHQPARAST {Official} Mahira Fatima Miss Rajput Deependra singh Sanaya Sharma