Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सभी को कहते ये बेकार हैं, बताते खुद को वफाद

White सभी को कहते ये बेकार हैं,
बताते खुद को  वफादार हैं।

पिता को अनपढ़ गंवार बोले,
स्वयं को कहते समझदार हैं।

बातें सच की यहाँ जो करता,
उसी पे ये करते अत्याचार हैं।

आज के नेता कहते सारे के सारे,
हम ही इस देश के पालनहार हैं।

जब उजाला कहता सच्ची बातें,
करतें फिर इससे क्यों इंकार हैं।

©अनिल कसेर "उजाला"
  आज के लोग

आज के लोग #शायरी

108 Views