अपने हाथों में मेरा हाथ लेके एक वादा करोगे ना.. सुख हो या दुख हर पल मेरे साथ रहोगे ना.. माना कि जिंदगी में उलझने बहुत आती हैं... फिर भी हर बुरे परिस्थितियों में, मेरा साथ दोगे ना.. जो भरोसा तुम पर किये है, उस भरोसे पर कायम रहोगे ना.. मुझे अपने बाहों में लेके, बहुत प्यार करोगे ना... ©Manish kumar #mehibaba