White देश की रक्षार्थ हित, ख़ुद को समर्पित कर गया, एक अहिंसा का पुतला, जग में नाम कर गया, त्याग कर विदेशी वस्त्र, एक धोती तन पर धार ली, चरखा चलाकर देश का, एक मनुज तन निखर गया, सत्याग्रह देख उसका, फिरंगी थर थर काँप उठे, एक आताताई के हाथों, वो धरा पर बिखर गया, हिंसा छोडो नारा दिया, प्रेम व सौहार्द का प्रतीक बना, आजाद भारत देकर हमको, दिलों पे राज कर गया, होकर के पूंजीपति भी , एक संत का जीवन जिया, बनकर राष्ट्र का पिता, उसका नाम हो अमर गया।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #gandhi_jayanti #2अक्टूबर #पूनमकीकलमसे #नोजोटोराइटर्स Rameshkumar Mehra Mehra अदनासा- 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स'