मंदिर मस्जिद बैर कराते ; मेल कराती मधुशाला। जनसंख्या नियंत्रण का अचूक उपाय - "मधुशाला" 2021 की जनगणना भी होनी है, और जनसंख्या नियंत्रित भी करनी है, पहले ही जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत भारत की पारलियामैंट में की जा रही थी.... कानून बनकर आता उससे पहले कोरोना वायरस भारत में आ चुका था। अब कानून बनाते या फिर ये वायरस से निपटते, आनन फानन में मोदी सरकार ने फैसला लिया और समूचे भारत में तालाबंदी (LOCKDOWN) कर दिया लोगो ने उसको गंभीरता से लीआ और उसका पालन किया हालांकि कुछ सड़क पर मुरगा 🐓 बने तो कुछ जहाज ✈, कुछ लोगो के हालात ऐसे थे जैसे चाट वाला गरम तवा। बात जो भी हो आज तक यानी आज सुबह तक सिर्फ आज सुसह तक सब ठीक था लेकिन ये आज सुबह मधुशाला के सामने लगी कतारें तो यही बयां कर रही थी कि कालापानी की जेल से छूटे हों और घर जाने की जल्दी हो, कुछ लोगों में इतना सबर की धूप में लाईन में लग गए। अर्थव्यवस्थथा के चलते ये सब हुआ जानता हूँ, और ये भी जानता हूँ कि अकेले उत्तर प्रदेश के कुल राजस्व का14% शराब से आता है। क्या आकस्मिक निधि में इतनी भी निधि नहीं बची? बफर स्टोक का क्या किऐ आप ? दो महीने नही हूए अभी तो .... कैसा स्टाँक था? तालाबंदी 🔐 जो अभी तक की जो कि अभी तक सफल थी, हम काफी सुरक्षित थे। क्या आज के बाद हम सुरक्षित रह पाएंगे? कोई भी संक्रमितआदमी यदि मधुशाला पहुँच गया..... फिर? वैसे भी भारत में अभी तक 40 हजार कोरोना से संक्रमित हैं और लगभग 1100 भगवान को प्यारे हो गए। कड़वा है लेकिन सच है- "आगे न जाने कितने भारतीय भारत की जनसंख्या को नियंत्रित करने में अपना सहयोग करेंगे" जय हिंद जय भारत 🌷🙏🇮🇳 Copy ni ka hy khud k article hy mera Salil Soni Agar axa lga ho to share kro ise #madhushala #besafefromcorona #indianparliament #pmmodi #ministryofhomeaffairs