Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन्दगी के तलास मे हम जाने कहा कहा भटकते है और

   जिन्दगी के तलास मे हम जाने कहा कहा भटकते है और हमे जिवन में दुःखो का सामना करना पड़ा है फिर भी ईसांन जिन्दगी से हमेशा परसान होकर मायुस रहता है ईसांन भुल जाता है कि सुख और दुःख दोनों के बीच एक आनोखी रिश्ता है फर्क इतना है कि सुख मे ईसांन सबको भुल जाता है और दुःख मे ईसांन सबको याद आता है ईसांन को जीने के लिए सब्र करनी चाहिए लालच नही सोच अच्छे रखोगे  तो जिन्दगी सकुन से जीयोगे

©RAMLALIT NIRALA
  अनमोल जिवन जिना है तो सोच हमेशा सही रखना

अनमोल जिवन जिना है तो सोच हमेशा सही रखना #विचार

126 Views