Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम सब अमर हो जाओगे मेरे साथ। और मैं भटकुंगी सदि

तुम सब अमर हो जाओगे मेरे साथ। 
और मैं भटकुंगी  सदियों तलक बन कर सवाल 
आईना भी नहीं था जब तुम्हारे पास 
मुझे देख कर संवरते थे दिन रात
निखरते थे ,और मैं बिखर गई बीन बात 
और तुम सब ने क्या बनाया हैं मेरा  हाल 
मेरी तस्वीर तक का कर दिया बुरा हाल। 
तो मुझे आवाद होना ही नहीं था 
मगर ऐसा होता थोड़ी न हैं 
तुम्हें लगता है तुम ने मुझे बर्बाद कर दिया है
 मैंने पहले भी कहा है अमर हो जाओगे 
क्यूँ कि मैं शरीर नहीं आत्मा हूं। 
और तुम सदियों तक भटकोगे शांति की तलाश में। 
.......

©Prerna Singh तुम सब अमर हो जाओगे मेरे साथ। 
और मैं भटकुंगी  सदियों तलक बन कर सवाल 
आईना भी नहीं था जब तुम्हारे पास 
मुझे देखकर संवरते थे दिन रात
निखरते थे ,  और मैं #बिखर गई बीन बात 
और तुम सब ने क्या बनाया हैमेरा  हाल 
मेरी तस्वीर तक का कर दिया बुरा हाल। 
तो मुझे #आवाद होना ही नहीं था
तुम सब अमर हो जाओगे मेरे साथ। 
और मैं भटकुंगी  सदियों तलक बन कर सवाल 
आईना भी नहीं था जब तुम्हारे पास 
मुझे देख कर संवरते थे दिन रात
निखरते थे ,और मैं बिखर गई बीन बात 
और तुम सब ने क्या बनाया हैं मेरा  हाल 
मेरी तस्वीर तक का कर दिया बुरा हाल। 
तो मुझे आवाद होना ही नहीं था 
मगर ऐसा होता थोड़ी न हैं 
तुम्हें लगता है तुम ने मुझे बर्बाद कर दिया है
 मैंने पहले भी कहा है अमर हो जाओगे 
क्यूँ कि मैं शरीर नहीं आत्मा हूं। 
और तुम सदियों तक भटकोगे शांति की तलाश में। 
.......

©Prerna Singh तुम सब अमर हो जाओगे मेरे साथ। 
और मैं भटकुंगी  सदियों तलक बन कर सवाल 
आईना भी नहीं था जब तुम्हारे पास 
मुझे देखकर संवरते थे दिन रात
निखरते थे ,  और मैं #बिखर गई बीन बात 
और तुम सब ने क्या बनाया हैमेरा  हाल 
मेरी तस्वीर तक का कर दिया बुरा हाल। 
तो मुझे #आवाद होना ही नहीं था
prernasingh4192

Prerna Singh

New Creator