हर बुरी चीज़ में अच्छाई होती है जैसे कि कोरोना वायरस से पहले किसी के पास किसी के लिए समय नही था आज सबके पास अपनों को देने के लिए पर्याप्त समय है प्रदूषण भी फैल रहा था आज आसमान साफ दिखाई देता है ठीक उसी तरह हमारे जीवन में जब बुरा समय आता है तो उसमें भी कोई अच्छाई होती है उसे समझें बेवज़ह भगवान या अपनी किस्मत को न कोसें दिन फिर निकलेगा दुनियाँ फिर बदलेगी । Stay safe at home 🙏 भारत जीतेगा हम सबका विश्वास भी घर पर रह कर कोरोना को हराना है। #jantacurfew #staysafeathome #yqdidi #indiafightscorona #sheoranshayari keerti srivastava