Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर सैय मैं तुम जज्बात में तुम उभरते हुए बिचार में

हर सैय मैं तुम
जज्बात में तुम
उभरते हुए बिचार में तुम
तुम्हें ही ढूंढा था
तुम्हें ही पया हु

मै बुरा सही
तुम सबके प्यारे हो
मुझे परवा नहीं किसी की
तुम्हरी करता हूँ
गुजरे नहीं है अव 36 घंटे भी
हालात बहुत बुरे हैं अपने
होगे तुम बहुत के सपने
लग रहे तो सिर्फ हमारे अपने

30 सालो में मै तन्हा रहा
पाया तुमने मुझे
काहा काहा ना ढूंढा तुम्हें
इस गली उस नगर चौराहे पर
क्या हाय लिखु तुम पर
ये शब्द काम पर जायेंगे
मैं कुछ नहीं कह सकता
लेकिन मुस्किल है सच मी जीना तुम्हारे बिना
मांग लो जान दे दूंगा
तुम जो कहो वो भी  कर दूंगा

सेना अधिकारी हु ना
जिद्दी बारा हू
तुम भी ऑफिसर की बेटी हो
जिद तुम्हें वभी विरासत में मिली होगी
लेकिन इस जहद्दोजाहद मे
इस दिल का क्या करे
जो सिर्फ तुम्हारी उम्मीद लगाए बैठा है

नहीं आती मुझे इम्प्रेस करने
क्या कहु क्या करू
चांद तोर के लाना
तारो से बात करना

कोसिस करूंगा
लेकिन सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...
सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...

©Dr kumar Shanu #HappyRoseDay #drksy
हर सैय मैं तुम
जज्बात में तुम
उभरते हुए बिचार में तुम
तुम्हें ही ढूंढा था
तुम्हें ही पया हु

मै बुरा सही
तुम सबके प्यारे हो
मुझे परवा नहीं किसी की
तुम्हरी करता हूँ
गुजरे नहीं है अव 36 घंटे भी
हालात बहुत बुरे हैं अपने
होगे तुम बहुत के सपने
लग रहे तो सिर्फ हमारे अपने

30 सालो में मै तन्हा रहा
पाया तुमने मुझे
काहा काहा ना ढूंढा तुम्हें
इस गली उस नगर चौराहे पर
क्या हाय लिखु तुम पर
ये शब्द काम पर जायेंगे
मैं कुछ नहीं कह सकता
लेकिन मुस्किल है सच मी जीना तुम्हारे बिना
मांग लो जान दे दूंगा
तुम जो कहो वो भी  कर दूंगा

सेना अधिकारी हु ना
जिद्दी बारा हू
तुम भी ऑफिसर की बेटी हो
जिद तुम्हें वभी विरासत में मिली होगी
लेकिन इस जहद्दोजाहद मे
इस दिल का क्या करे
जो सिर्फ तुम्हारी उम्मीद लगाए बैठा है

नहीं आती मुझे इम्प्रेस करने
क्या कहु क्या करू
चांद तोर के लाना
तारो से बात करना

कोसिस करूंगा
लेकिन सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...
सिर्फ तुम्हारा हाय हो कर रहूंगा...

©Dr kumar Shanu #HappyRoseDay #drksy