Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारी बचकानी ख्वाहिशों के बोझ तले आकर हर बार रविव

हमारी बचकानी ख्वाहिशों के बोझ तले आकर 
हर बार रविवार मर जाता है  कितनों का बोझ लिए है
यह रविवार भी अपना सा है 



अधूरी कहानियां अधूरी कविताएं सब रविवार को ही ताकती रहती हैं और तुमसे मिलने की ख्वाहिश उसका भी तो रविवार ही दिन है बुक्शेल्फ की दराजों से आती खुशबू मुझे अपनी और आकर्षित करती रहती है और मैं उस खुशबू को  भी रविवार को ही आने को कहती हूँ कुर्सी पर पड़े कपड़ों के ढेर मेज के नीचे से झाँकती धूल रविवार का इंतज़ार कर रही है और गमले के फूल वह भी इस आस में खिले हुए हैं कि उन पर नेह वर्षा अवश्य होगी वह मेरी प्रतीक्षा कर कर के कुम्हला  गए हैं बस अब जीवन के अंति
हमारी बचकानी ख्वाहिशों के बोझ तले आकर 
हर बार रविवार मर जाता है  कितनों का बोझ लिए है
यह रविवार भी अपना सा है 



अधूरी कहानियां अधूरी कविताएं सब रविवार को ही ताकती रहती हैं और तुमसे मिलने की ख्वाहिश उसका भी तो रविवार ही दिन है बुक्शेल्फ की दराजों से आती खुशबू मुझे अपनी और आकर्षित करती रहती है और मैं उस खुशबू को  भी रविवार को ही आने को कहती हूँ कुर्सी पर पड़े कपड़ों के ढेर मेज के नीचे से झाँकती धूल रविवार का इंतज़ार कर रही है और गमले के फूल वह भी इस आस में खिले हुए हैं कि उन पर नेह वर्षा अवश्य होगी वह मेरी प्रतीक्षा कर कर के कुम्हला  गए हैं बस अब जीवन के अंति