Nojoto: Largest Storytelling Platform

*मोहब्बत में रूठना* मोहब्बत में रूठना मगर ज्यादा द

*मोहब्बत में रूठना*
मोहब्बत में रूठना मगर ज्यादा देर तक नहीं..
क्योंकि परिस्थितियों का कोई भी भरोसा नहीं..
हो सकता है रूठना दिल पर भारी पड़ जाए..
जिससे रूठे बैठे हो उसकी जान पे बन आए...

बात कुछ ना हो और राई का पहाड़ बन जाए ...
दिल में गलतफहमियों का अंबार लग जाये...
मामूली-सी बात पर अबोला कर बैठे जिनसे..
बोलना उनसे फिर मुमकिन ना हो पाए ।

हो सकता है दिलदार खुदा को प्यारा हो जाए ..
या उसकी तबीयत बहुत नासाज हो जाए..
या जिम्मेदारियां मोहब्बत पर भारी पड़ जाएं..
और मनाने का रवैया उसका धरा  रह जाए ... 

इसलिए मोहब्बत में लंबा रूठना नहीं लाजमी
वरना मोहब्बत की जगह ले लेगी ग़लत फहमी...
वो जिनसे बात-बात पर रूठ जाया करते थे कभी
उन्हीं का इंतजार बन जायेगा इक खुश फहमी ।
लेखिका कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान ©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 25 मई 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan
  #walkalone #इश्क #रूठ #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो #स्वरचित  Ayushi Agrawal Ankita Tantuway Ayesha Aarya Singh Sonika Pal Neha