Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस दिल की कदर कहां हुई इतना शोर मचा ख़ामोश दिल में

इस दिल की कदर कहां हुई
इतना शोर मचा ख़ामोश दिल में
किसी को ख़बर कहां हुई..
वो बोलते हैं कहते नहीं तुम कुछ
तुम्हारी मुझे पढ़ने की नज़र कहां हुई
सालों पहले का बोया बीज है पर ये शज़र कहां हुई..
कहीं गया न था मैं यहीं था
तुम्हारी नज़रें मुंतज़र कहां हुई
इक राह पे निकल पड़ा मैं भी अब
ठहरने की अभी मेरी उमर कहां हुई...

©NikitaShriwas_'तमन्ना'
  उनको कभी कुछ खबर कहां हुई..
#nikitashriwas #nojohindi #nojolove #Nojoto #nojotohindi #nojotopoetry #Life #Love

उनको कभी कुछ खबर कहां हुई.. #nikitashriwas #nojohindi #nojolove Nojoto #nojotohindi #nojotopoetry Life Love

1,259 Views