Nojoto: Largest Storytelling Platform

न पास आ सका न दूर जा सका, उसे भुलाना था पर भुला न

न पास आ सका न दूर जा सका,
उसे भुलाना था पर भुला न सका,
जो प्यार आज है वो कल भी था,
बस उसे कभी बता न सका,

उससे रिश्ता मेरा यूँ तो कुछ न था,
फिर भी मेरे लिए वो सब कुछ था,
जो कुछ किया हमने किया,
कसूर उसका कुछ न था,

न हंसने का न रोने का,
मौका नही मिलता प्यार में कुछ करने का,
हद से ज्यादा किसी से प्यार कर लो,
अच्छा तरीका है यह मरने का।

©Manpreet Gurjar
  #man_Gurjar♥️♥️

man_Gurjar♥️♥️ #Life

108 Views