प्रतियोगिता के इस दौर में वक्त कहां बढ़ गया देखो ना बचपन कहां खो गया मिट्टी में खेलते थे बच्चे जिस उम्र में अब किताबों का बोझा धोना ढोना शुरू हो गया देखो ना बचपन कहां खो गया गुड्डे गुड़ियों की शादी अधूरी रह गई छोटी सी उम्र में क ख ग और गिनती शुरू हो गई कागज की नाव तैरती नहीं बच्चे अब लोरी सुनते नहीं सुबह शाम फोन पर कार्टून शुरू हो गया देखो ना बचपन कहां खो गया मां का पल्लू ओढ़ने वाला ढाई साल का बच्चा भी विद्यालय की वर्दी पहनने लगा देखो ना बचपन कहां खो गया anju ©Anju Dubey वक्त आगे बढ़ गया