Nojoto: Largest Storytelling Platform

PART--4 कुछ साल बाद......... अब पायल की उम्र

PART--4

कुछ साल बाद.........
    अब पायल की उम्र 21 साल हो चुकी थीऔर अब वह बाकी लड़कियों की तरह  कॉलेज जाने लगी उसका ऐडमिशन नीरज और अंजलि के साथ एक अच्छे कालेज में करा दिया। 17 जुलाई कॉलेज का पहला दिन तीनो जल्दी जल्दी तैयार हुए और नीरज आवाज लगाने लगता हैं।कितनी देर ओर लगेगी अंजली, पायल हम लोग लेट हो जायेंगे।तभी पायल आंखों में काजल लगाये मुस्कुराते हुए बादामी सूट पहनें आती हैं।कहती हैं कि मैं तो कब से तैयार हूं।ये अंजलि देर करती हैं।तीनो तैयार होकर कॉलेज के लिये निकलते हैं।तीनो बहुत खुश होते है।कॉलेज के गेट  से अंदर आते हुए  नीरज पायल को समझता है, कि पायल देखो यहाँ कुछ भी उल्टा सीधा मत करना अब तुम छोटी नही रही।हम लोग हर बार तुम्हे नही बचा सकते।पायल नीरज की बातों को अनसुना करके हा में हा मिला देती हैं।तीनो क्लास में पहुचते है ,तभी उनके सिनीयर उनकी रैगिंग करने आ जाते हैं,नीरज ओर अंजली डर जाते हैं,के अब क्या होगा........., इन सीनियर का।
वो पहले तीनो से गाना गाने को कहते हैं, तो अंजली मना कर देती है कि हमको गाना नही आता।तो वो ज़बरदस्ती नाचने को कहते हैं।तो अंजली के आंखो मे आंसू आ जाते है,जिसे देख कर पायल को तेज गुस्सा आने लगता है।और गुस्से में जैसे ही आगे बढ़ती है उसे नीरज उसे गेट पर दी चेतावनी याद दिला कर रोक देता है।और उसका हाथ पकड़ लेता हैं जिससे वो रुक तो जाती पर अपने ही हाथ मे घाव कर लेती है।तभी क्लास में  प्रोफेसर खन्ना आ जाते हैं।क्लास खत्म होने पर तीनो घर आते हैं रास्ते में नीरज कहता है कि कॉलेज में रैगिंग आम बात होती है ।लेकिन पायल का ध्यान कही और ही रहता है।तभी अगले दिन वो तीनो कॉलेज पहुचते है,तो उन्हें पता लगता है कि किसी ने होस्टल के एक लड़के को होस्टल की छत से फेक के मार डाला।

©KAJAL The poetry writer part --4 of the story ...

#WorldAsteroidDay
PART--4

कुछ साल बाद.........
    अब पायल की उम्र 21 साल हो चुकी थीऔर अब वह बाकी लड़कियों की तरह  कॉलेज जाने लगी उसका ऐडमिशन नीरज और अंजलि के साथ एक अच्छे कालेज में करा दिया। 17 जुलाई कॉलेज का पहला दिन तीनो जल्दी जल्दी तैयार हुए और नीरज आवाज लगाने लगता हैं।कितनी देर ओर लगेगी अंजली, पायल हम लोग लेट हो जायेंगे।तभी पायल आंखों में काजल लगाये मुस्कुराते हुए बादामी सूट पहनें आती हैं।कहती हैं कि मैं तो कब से तैयार हूं।ये अंजलि देर करती हैं।तीनो तैयार होकर कॉलेज के लिये निकलते हैं।तीनो बहुत खुश होते है।कॉलेज के गेट  से अंदर आते हुए  नीरज पायल को समझता है, कि पायल देखो यहाँ कुछ भी उल्टा सीधा मत करना अब तुम छोटी नही रही।हम लोग हर बार तुम्हे नही बचा सकते।पायल नीरज की बातों को अनसुना करके हा में हा मिला देती हैं।तीनो क्लास में पहुचते है ,तभी उनके सिनीयर उनकी रैगिंग करने आ जाते हैं,नीरज ओर अंजली डर जाते हैं,के अब क्या होगा........., इन सीनियर का।
वो पहले तीनो से गाना गाने को कहते हैं, तो अंजली मना कर देती है कि हमको गाना नही आता।तो वो ज़बरदस्ती नाचने को कहते हैं।तो अंजली के आंखो मे आंसू आ जाते है,जिसे देख कर पायल को तेज गुस्सा आने लगता है।और गुस्से में जैसे ही आगे बढ़ती है उसे नीरज उसे गेट पर दी चेतावनी याद दिला कर रोक देता है।और उसका हाथ पकड़ लेता हैं जिससे वो रुक तो जाती पर अपने ही हाथ मे घाव कर लेती है।तभी क्लास में  प्रोफेसर खन्ना आ जाते हैं।क्लास खत्म होने पर तीनो घर आते हैं रास्ते में नीरज कहता है कि कॉलेज में रैगिंग आम बात होती है ।लेकिन पायल का ध्यान कही और ही रहता है।तभी अगले दिन वो तीनो कॉलेज पहुचते है,तो उन्हें पता लगता है कि किसी ने होस्टल के एक लड़के को होस्टल की छत से फेक के मार डाला।

©KAJAL The poetry writer part --4 of the story ...

#WorldAsteroidDay