सपनों का घर ईट,पत्थर,सीमेंट,मौरंग व बालू से जोड़कर इमारतों व मकानों के ढांचे बनाये जाते हैं। हमने प्यार के तिनके-तिनके को जोड़कर, एक प्यारा,छोटा सा सपनों का घर बनाया है। कर्म और लगन की सीमेंट में प्यार मिलाकर, ख्वाहिशों की सुंदर मजबूत दीवार बनाई है। उम्मीदों की मजबूत छत पर खुशियों के रंगों की, रंगीन सुरीली घंटियों को लटकाया है। गमों को बाहर रख खूबसूरत एहसासों की, खुशियों की भीनी सी खुशबू से महकाया है। ईर्ष्या से परे प्रेम के सागर से भरे रिश्तों के, मोतियों की माला को फूलों से पिरोया है। त्याग, समर्पण और विश्वास की डोर से बंधा, अनेकता में एकता का ऐसा संसार बनाया है। सुख-दु:ख में साथ रहेंगे हर गम संग सहेंगें, खुशियों के लिए एक रोशनदान बनाया है। खुद की और दुनियाँ की नजरों से बचाने को नजर उतार कर काला धागा भी बंधवाया है। #सपनोंकाघर #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #KKSC27 #विशेषप्रतियोगिता