तेरी क़ुर्ब से उपजा प्रेम और तेरी विरह से उपजा दुःख दोनों का का संगम मेरी ज़िन्दगी की अमूल्य धरोहर है ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "क़ुर्ब" "qurb" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है निकटता, समीपता, नज़दीकी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है near, nearness. अब तक आप अपनी रचनाओं में निकटता शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द क़ुर्ब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- कभी कभी जो तिरे क़ुर्ब में गुज़ारे थे अब उन दिनों का तसव्वुर भी मेरे पास नहीं