Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिखावों की दुनिया है,दिखावों के लोग, सब कुछ है छूट

दिखावों की दुनिया है,दिखावों के लोग,
सब कुछ है छूटा, सब कुछ है टूटा,
चमक फिर भी बनाते हैं लोग,
पैसे भरे हैँ तो रिश्ते फरेबी,
बनावटी संबन्धों की किताबें हैं लोग,
पन्ने जितने भी पलटे धोखे भरे हैं,
चेहरे पर मुखौटे सजाते हैं लोग,
दिखावों की दुनिया,दिखावों के लोग,
Copyright 2023

©Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)
  #Butterfly #showoff #Fake #Relationship #Fake_people #artificial #viral #neel #Poet #Poetry