Nojoto: Largest Storytelling Platform

#ChaltiHawaa :- आज दिन भर चैती हवा चलती रही। मुझे

#ChaltiHawaa :- आज दिन भर चैती हवा चलती रही। मुझे अपनी लव - लव के साथ कहीं बाहर जाने का मन हो रहा है । मेरी लव - लव अभी अपने घर पर ही है । मैं अपनी लव - लव का बाहर बैठ कर इंतजार कर रहा हूँ। अभी वो कुछ देर बाद आने वाली है । मेरी अभी थोड़ी देर पहले उससे फोन पर बात हुई है । उसने मुझसे बात करते - करते आज अपने दिल की बात बोल दी। उसका अब मेरे बिना मन नहीं लगता। वो मुझसे अब एक पल भी दूर रहना नहीं चाहती। मैंने भी अब उससे वायदा किया है। अब समय आ गया है । बहुत जल्द हम दोनों की लव मैरिज होगी। ❤️❤️❤️

 ये तो किश्मत - किश्मत की बात होती है। किसी को अपनी लव - लव का बेसुमार प्यार मिलता है । कोई ता उम्र प्यार को तरसता रहता है। ये तो सिर्फ काल्पनिक स्टोरी है । पर स्टोरी के कथना अनुसार झूठा या सच्चा प्यार के लिए हर एक कोई तरसता रहता है । किसी का प्यार एक तरफा होता हे । किसी का सच्चा।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #ChaltiHawaa #Nojoto #Short #Story #Tranding #Hindi  #Love #Kahani #kahanikaar #kahanisuno