Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त के पाबन्दी से मिलते कहीं वक्त नहीं,

वक्त के पाबन्दी से मिलते कहीं वक्त नहीं,             
आज़ाद जो हैं इससे उनके पास पंख नहीं ।       
    रह-२ कोसते हैं वो बस खुद के भाग्य को ही,            
         समझाये कौन उनको कि कोई भाग्य ही नहीं ।         

 रोते-बिलखते बस कोसते हैं ज़िन्दगी को ही,
            सबेरा आये कैसे पास उनके जहाँ ज़िन्दगी ही नहीं ।
       श़ब की हर कहानी सुनाई जाती है सब को यहीं, 
               पर मिले सहारा जब सहर का तो भूल जाते हैं कहीं । 

          एक विडम्बना सी बना ली है लोगों ने ज़िन्दगी, 
           विलाप के आवेगों से अब चलने लगी है ज़िन्दगी । 
               वो भाव जो हर कहानी बयाँ कर जाती थी सबकी, 
                  तलाशते ज़िन्दगी में तराशना ही भूल गये हैं उसे कहीं । LUCK is NOTHING
#Poetry #Nojoto #NojotoHindi
वक्त के पाबन्दी से मिलते कहीं वक्त नहीं,             
आज़ाद जो हैं इससे उनके पास पंख नहीं ।       
    रह-२ कोसते हैं वो बस खुद के भाग्य को ही,            
         समझाये कौन उनको कि कोई भाग्य ही नहीं ।         

 रोते-बिलखते बस कोसते हैं ज़िन्दगी को ही,
            सबेरा आये कैसे पास उनके जहाँ ज़िन्दगी ही नहीं ।
       श़ब की हर कहानी सुनाई जाती है सब को यहीं, 
               पर मिले सहारा जब सहर का तो भूल जाते हैं कहीं । 

          एक विडम्बना सी बना ली है लोगों ने ज़िन्दगी, 
           विलाप के आवेगों से अब चलने लगी है ज़िन्दगी । 
               वो भाव जो हर कहानी बयाँ कर जाती थी सबकी, 
                  तलाशते ज़िन्दगी में तराशना ही भूल गये हैं उसे कहीं । LUCK is NOTHING
#Poetry #Nojoto #NojotoHindi