Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो स्त्रियां जो घर के बेकार..बचे हुए चीजों से, एक


वो स्त्रियां जो घर के बेकार..बचे हुए चीजों से,
एक अनूठी चीज बना देती है.
हां वह स्त्रियां..जो अपनी कल्पनाओं को रच डालती है,
अपनी सिलाई..बुनाई या अपने पाक कला में,
हां,उनका नाम नहीं दर्ज होता,
किसी अखबार या किसी किताब के पन्ने पर.वह स्त्रियां जो रात के बचे,
बासी खाने को,आपकी थाली में ना डालकर,अपनी थाली में डालती हैं.
वो मूढ है,अपनी सेहत से ज्यादा आपकी सोचती हैं.
वह स्त्रियां जो महीने भर की बचत को,अपने ऊपर खर्च करने की जगह..
आखिरी में अपने परिवार पर खर्च कर देती है.
 वह स्त्रियां जो भीषण गर्मी में, किचन में खड़ी होकर,
 आप  और आपके रिश्तेदारों के लिए.. व्यंजन बनती है और,
 उन सब व्यंजन के खत्म हो जाने के बाद भीबचा हुआ खाकर...मुस्कुराते हुए...बर्तन धोते हुए बाहर निकल जाती है।।
वह स्त्री है...और आपको लगता है कि,
उनको रिश्ते सहेजने नहीं आता.वह स्त्रियां जो ऑफिस से आकर भी,
दो गिलास पानी निकालती है..पहला गिलास आपकी ओर बढ़ाने के बाद ही,दूसरा गिलास लेकर बैठी है.हां हो सकता है...
आपके मापदंड के बनाए हुए सांचे पर,वो फिट नहीं बैठती.वो स्त्रियां...
जो शिकायत नहीं करती.. मुस्कुराना जानती है.
मुस्कुराहट की वजह होती हैं.

©Andy Mann
  #स्त्री_तेरी_महिमा_अपरम्पार_ sonam Kshitija @hardik Mahajan Geet Sangeet Neel  vineetapanchal Ak.writer_2.0 Ritu Tyagi Vandana Kumari My Loquacious World  Niaz (Harf) editor pooja Neelam Modanwal Shayra sana naaz  MRS SHARMA Jack Sparrow Arshad Siddiqui PФФJД ЦDΞSHI Pushkar  Sonia Anand Sheel Sahab शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) Rudra Kaushik Sanjana  दीपा साहू "प्रकृति" Jashvant Bhanu Priya KK क्षत्राणी Maaahi..