Nojoto: Largest Storytelling Platform

बढ़ती जनसंख्या,सिकुड़ते घर,बढ़ता इलेक्ट्रॉनिक उपकर

बढ़ती जनसंख्या,सिकुड़ते घर,बढ़ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल और गाड़ियों का शोर का असर, अब मेरे कानो को भी पता चलने लगा है
क्युकी अब पढ़ते वक्त ध्यान लगाने के लिए, मेरे कानो में इयरप्लग और रूई की जरूरत लगने लगा है
शायद धीरे धीरे इसका असर सबको दिखेगा....
कुछ लोगो में इसका असर तो दिखना भी शुरू हो गया है जैसे नींद ना आना
चिड़चिड़ापन
ध्यान ना लग पाना
मन की शांति खो जाना
बेवजह का गुस्सा... इत्यादि
अब तो शांति और सुकून ढूंढ पाना मुश्किल हो चला है
ऐसा लग रहा है इंसान अपनी विनाश की खोज खुद ही कर रहा है

©Priya's poetry life
  #citylights #City  #Nojoto #nojotohindi #Thoughts #Life #Life_experience #thought #Learning #शहर