Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल की कहानी..... सुनो दिल की जुबानी..... हर सांस

दिल की कहानी..... सुनो दिल की जुबानी.....
हर सांस O2 से शुरू होकर CO2 पर खत्म होती है,
सब कहते हैं कैमिकल लोचा है..... 
ना जाने कौन सा फंडा है,
जज़्बात.....एहसास.... गुस्सा....सारे इमोशंस के बीच मे जंजीरों से जकड़ा हुआ हूं,
अरे अब तो मुझे छोड़ दो,
मुझे भी चैन से जीने दो,
सुकून के कुछ पल मुझे भी दे दो।
देखती आंखें हैं.... सोचता दिमाग है,
लेकिन इन  सारे एहसासों को जीता तो मैं ही हूं,
प्यार से खुशी मिले तो नफरत से दर्द,
इन सारे एहसासों को समेटता तो मैं ही हूं।
घाव और भाव दोनों को करीब से देखा है,
खुशी के पलों को दिल खोलकर जीता हूं, 
तो दुख में घुट घुट कर रोता हूं।
किसी को नफरत से तो किसी को प्यार से संजोता हूं,
ये एहसास है दिल का जो अपने आप ही सरोबार होता है,
जान कर कुछ नहीं करता.....
जान कर कुछ नहीं करता.....
यह तो दिल है जनाब.......अपने और पराओं के बीच में फर्क कर ही लेता है।
हर इंसान की शरीर में वास करता हूं,
फिर चाहे वो किसी भी धर्म का हो, 
फिर चाहे वो कोई भी जेंडर हो,
मैं तो सब को एक ही तराजू में तोलता हूं।
नफरत और रंज तो दुनिया में आकर सीखा है,
रब ने तो मुझे प्यार से संंवारा है।
नफरत और रंज को साइड में रखो,
क्योंकि खुदा भी इस दिल में वास करता है, 
उसकी आवाज को तो सुनो...... 
प्यार के लिए बनाया इस दिल को 
इसमे प्यार ही रहने दो,
नफरत से भरे लोगों को,
इसमें दाखिल ही ना होने दो,
फिर देखो जिंदगी कितनी हसीन होगी,
हर पल तुम्हारे लिए एक तोहफा होगी।

©Ritu Yadav
  #dil ki kahaani Suno #Dil ki Zubaani
ritu1382280351017

Ritu Yadav

Bronze Star
New Creator

#Dil ki kahaani Suno #Dil ki Zubaani #Poetry

265 Views