Nojoto: Largest Storytelling Platform

#यार मेरे आंसुओं को केवल मेरा यार समझता है, एक व

#यार

मेरे आंसुओं को केवल मेरा यार समझता है, 
एक वो ही मेरी रग रग से वाकिफ रखता है,

ऐसे तो कई लोग मिल गए मुझे इस जमाने में,
मेरे यार जैसा ढूंढने से भी नहीं मिला करता है, 

अटक जाता है जब निखिल किसी समस्या में,
चुटकी बजा के यार निकालता उसका रास्ता है,

तुम लोग बात करते हो सिर्फ कुछ फूलों की,
एक मेरा यार है जो फूलों का पूरा गुलदस्ता हैं|

©शर्मा निखिल
  #Dostiforever