Nojoto: Largest Storytelling Platform

the last human of the earth दुनिया खत्म होने के

the last human of the earth


दुनिया खत्म होने के बाद  2250  में जब दुनिया के सभी देशों ने एक विश्वायुद्ध लड़ा जिसमे दुनिया की 30 अरब आबादी का बिलकुल ही सफाया हो गया कुछ लोग भूख प्यास की वजह  से मर गये कुछ  परमाणु redition  की वज़ह  मर गये  कुछ इलाज की कमी से मर गये   फिर भी  दुनिया में सिर्फ 1लड़का नज़ीफ  और  6  लड़कियां महक, खुशनुमा, रिफत, आदिबा, अर्चना और तूबा

ये कहानी इन्ही लोगों के संघर्ष की है

अकबर नगर, लखनऊ,उत्तर प्रदेश, भारत

आज  अकबर नगर  में क़यामत का माहौल था लोग इधर उधर  भाग  रहे थे आसमान  से लगातार बम बरस  रहे थे ये हवाई जहाज़ो से, ये हवाई जहाज़  चीन और पाकिस्तान के थे  जो  पूरे शहर पे आफत बन  गये थे  लोग भाग  तो रहे थे पर कहाँ भागते जहाँ भी देखो  वो वहाँ आग  ही पर जल्दी ही वहाँ पर भारतीय वायु सेना के विमान आ  गये जिन्होंने कुछ ही देर में चीन और पाकिस्तान के विमानो को नष्ट  कर दिया लेकिन अगले  ही पल वहाँ पर  चीन का एक विमान आया जिसने आते  ही शहर  पर एक बहुत  ही शक्तिशाली   परमाणु बम  छोड़ दिया एक पल में पूरा का पूरा शहर  राख  में बदल गया जिससे वो पूरा शहर  एक मरघट में तब्दील हो गया फिर भारत ने भी  चीन और  पाकिस्तान पर परमाणु हमला कर  दिया जवाब देखते देखते इस दुनिया के तीन  देश इस दुनिया के नक़्शे से गायब हो ईरान ने अमेरिका पर  परमाणु हमला किया जिससे अमेरिका भी तबाह हो गया और जवाब अमेरिका ने भी  मिडिल पूरे ईस्ट पे हमला किया जिससे पूरे अरब देश  तबाह हो गये इजराइल ने सबको  कण्ट्रोल करने का सोचा पर इजराइल का ये मनसूबा नाकाम हो गया जो देश  बचे  थे  उन्होंने इजराइल पे हमला करके  उसे भी खत्म कर दिया और बदले में इजराइल ने भी उन देशों पर परमाणु हमला जिससे उन देशों का भी नामोनिशान इस दुनिया के नक़्शे से मिट गया लगभग 30 अरब  आबादी दुनिया की लगभग तीस दिनों के अंदर खत्म हो गयी इस विश्वायुद्ध मे।कुछ भूख प्यास के मारे दम तोड़ गये,बहुत  से लोग परमाणु  हमले  के कारण मारे  गये, जो बचे वो रेडिशन के कारण मारे गये।

फिर भी  कहते है ना हर विनाश के बाद सृजन जरुर होता है
हर अंत के बाद  नयी  शुरुआत होती है ये सृष्टि का नियम का है
इस विश्वायुद्ध में इंसानों को सारी आबादी खत्म हो गयी सिर्फ 1 लड़का और छह लड़कियां बच  गयी थी संयोग से हुआ यूँ कि जब परमाणु  हमला हुआ ये लोग  किसी तरह  से जमीन के अंदर  हज़ारों फिट नीचे  पहुंच गये।

©nazifaman khan
  #nightsky the last humans of the earth

#nightsky the last humans of the earth #पौराणिककथा

395 Views