कभी-कभी रिश्तो में आंखें बंद करने से रिश्ते बड़े नहीं बल्कि समस्याएं बहुत बड़ी हो जाती हैं। जब किसी व्यक्ति का व्यक्तित्व मर जाता है तब वो व्यक्ति अपने अलावा किसी और का भला सोच भी नहीं सकता फिर चाहे उसका अन्नदाता ही क्यों ना हो। क्यों सच है ना । #drashayashshree#विचार