Nojoto: Largest Storytelling Platform

मौका हो कोई भी खुशी या हो कोई ग़म नही सोचा था

मौका हो कोई भी खुशी या हो कोई ग़म नही सोचा था
     बिन आपके मनाइयेंगे कभी अब्बू जी,
    ज़िन्दगी का हर पल अधूरा लगता है 
         बिना आपके अब्बू जी।।

    साल नया हो या हो कोई त्योहार 
  घर आने का बहाना आप थे अब्बू जी,
कल ईद भी मनाएंगे सब मगर हम आपकी कमी को 
            महसूस करेंगे अब्बू जी,
           आपके हाथों से इदी लेना,
       छोटी छोटी बातों पर खुश होकर 
    इनाम देना अब कौन करेगा अब्बू जी।।
 बीमार हो कितने भी,मगर  में तो ठीक हूं 
बस थोड़ी तबियत खराब है कहकर सबको      
       तसल्ली देना आपका अब्बू जी।।

     बड़ी से बड़ी बात को एक शेर में कह देना,
मतलब पूछने पर छोटे से शेर को कई पेज बराबर तशरीह 
कर देना आपकी क़ाबिलियत थी अब्बू जी,
         याद थे 25000 अशआर आपको
       मुझे नही याद होते 25 शेर भी अब्बू जी,
आपके रहते डिक्शनरी नही देखनी पड़ी कभी हमको अब्बू जी,
कम बोलना,सबको इज़्ज़त देना आपकी पहचान है  अब्बू जी।।

घर के हर हिस्से में आपकी मौजूदगी का एहसास है अब्बू जी,
अब्बू जी आपके जाने के बाद आपकी हर बात
           बार बार याद आती है अब्बू जी,
रंग बिरंगे गैस के गुब्बारे लाकर छत में लगा देना
आपका हमारे बचपन को वापस ला देता था अब्बू जी।।

         इस दुनिया मे आप जैसी हस्ती 
       बड़ी मुश्किल से मिलती है अब्बू जी,
  आपकी अच्छाइयां अपनाकर आपका नाम 
         हमेशा ज़िंदा रखेंगे हम अब्बू जी🌿,
अल्लाह क़यामत तक आपकी क़ब्र को रौशन, कुशादा और महकता रखे अब्बू जी।।

        जन्नत में आला मक़ाम आपको मिले 
  और दरजात आपके बलन्द हो अब्बू जी।।।
                      अमीन❤️
                              -Rashida Khushnood

©rashida khushnood #abbuji  #eid_ki_yaadein
#missyou
#Nojoto #nojotohindi #Poetry
मौका हो कोई भी खुशी या हो कोई ग़म नही सोचा था
     बिन आपके मनाइयेंगे कभी अब्बू जी,
    ज़िन्दगी का हर पल अधूरा लगता है 
         बिना आपके अब्बू जी।।

    साल नया हो या हो कोई त्योहार 
  घर आने का बहाना आप थे अब्बू जी,
कल ईद भी मनाएंगे सब मगर हम आपकी कमी को 
            महसूस करेंगे अब्बू जी,
           आपके हाथों से इदी लेना,
       छोटी छोटी बातों पर खुश होकर 
    इनाम देना अब कौन करेगा अब्बू जी।।
 बीमार हो कितने भी,मगर  में तो ठीक हूं 
बस थोड़ी तबियत खराब है कहकर सबको      
       तसल्ली देना आपका अब्बू जी।।

     बड़ी से बड़ी बात को एक शेर में कह देना,
मतलब पूछने पर छोटे से शेर को कई पेज बराबर तशरीह 
कर देना आपकी क़ाबिलियत थी अब्बू जी,
         याद थे 25000 अशआर आपको
       मुझे नही याद होते 25 शेर भी अब्बू जी,
आपके रहते डिक्शनरी नही देखनी पड़ी कभी हमको अब्बू जी,
कम बोलना,सबको इज़्ज़त देना आपकी पहचान है  अब्बू जी।।

घर के हर हिस्से में आपकी मौजूदगी का एहसास है अब्बू जी,
अब्बू जी आपके जाने के बाद आपकी हर बात
           बार बार याद आती है अब्बू जी,
रंग बिरंगे गैस के गुब्बारे लाकर छत में लगा देना
आपका हमारे बचपन को वापस ला देता था अब्बू जी।।

         इस दुनिया मे आप जैसी हस्ती 
       बड़ी मुश्किल से मिलती है अब्बू जी,
  आपकी अच्छाइयां अपनाकर आपका नाम 
         हमेशा ज़िंदा रखेंगे हम अब्बू जी🌿,
अल्लाह क़यामत तक आपकी क़ब्र को रौशन, कुशादा और महकता रखे अब्बू जी।।

        जन्नत में आला मक़ाम आपको मिले 
  और दरजात आपके बलन्द हो अब्बू जी।।।
                      अमीन❤️
                              -Rashida Khushnood

©rashida khushnood #abbuji  #eid_ki_yaadein
#missyou
#Nojoto #nojotohindi #Poetry