रोज़ाना उसका हमारे खयालों में आना-जाना है, इक राज़ दबा है सीने जो सिर्फ उसको बताना है......... बस एक दफ़ा उसने रखा था कदम मयखाने में, उस रोज़ से आज तक भी नशे में पूरा मयखाना है........ ©Poet Maddy रोज़ाना उसका हमारे खयालों में आना-जाना है, इक राज़ दबा है सीने जो सिर्फ उसको बताना है......... #Thoughts#Secret#Hidden#Chest#Tell#Tavern#Drunk.........