White तुम्हारे इंतज़ार की झलक इन आँखों मे देखो जो तरसती है तुम्हारी एक नज़र को भी तड़पती है जो तुम्हे ज़ी भर को देखने के खातिर खुली हो तो तुम्हें ही तलाशती है और बंद आँखो से तुम्हारे ख़्वाब सजाती है ये आँखें केवल तुम्हारा इंतज़ार नहीं तुम्हारे ना आने का दुःख भी जताती है..!! आपका हमदर्द ©Kiran Pawara #intzaar love