White हैं गर परेशानियाँ इन राहों में.... आज हैं गर परेशानियाँ इन राहों में... आज क्यों मन में उठे ये तूफानी हवाएं..आज ..रुख मोड़ा जो इनसे कहा इन्होंने हमसे.. तुम्हे देख यूँ सताये जायेंगे ... हौसला बढ़ाएंगे भी तेरा और तुझे हराते भी जायेंगे.... है गर हिम्मत तेरी इन साँसों में हो जा रूबरू तु इनमें...कल तु इन राहों का मिसाल कहलायेगा ... प्रसन्न मुख चेहरे से अश्रु पूरित होकर गदगद हो जायेगा .....🙂 ©Mamta shriwas struggle motivational quotes in hindi