तुम्हारे साथ बीते सात साल सात रंगों की रंगोली सजाई है, ये सात साल खुशियों से भरे मुख पर मुस्कान सदा आई है,, तूम संग बीते सात साल मेरे सात आसमान की ऊचाई है, प्रेम समर्पण अपने पन की इसमें सागर सी गहराई है,, सात साल मधुर स्वरो से भरे अटूट साथ की धुन बजाई है,, तुम्हारा साथ सात रंगों सा, दुनिया मेरी रंगीन बनाई है,, सात सुर, सात रंग,सात नभ सात अजूबों सा अपना प्यार,, सात पुष्पों की सुगंध से तुमने जीवन की बगिया महाकाई है,, सात क्षण सात पल सात दिन, सात साल मे कई रस्मे निभाई है, तेरे साथ ने मेरे लिए हर पल ही एक प्यार भरी कहानी बनाई है,, नन्ही मुन्ही गुड़ियों संग सात द्विपो सी सुंदर दुनिया पाई है, जीवन का अर्थ तुम्ही से रहा मेरा, तुमने मेरी सतरंगी दुनिया बसाई है,,, सात साल की यात्रा मे प्यार और मजबूत हुआ अपना, जाना बहुत- दूर है, अभी मंजिल कहा पाई है,,, हर कदम पर साथ युही रहना, सातवीं वर्षगांठ पर प्रिये तुम्हे बधाई है...!!❣️ ✍️नितिन कुवादे.... (कन्नू के पापा 😍 ) ©Nitin Kuvade #HappyRoseDay