संभलो कि....इताब में हो जाएगा खाक़ सभी गले लगाओ इश्क़ को कि है उसमें पाक़ सभी ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "इताब" "itaab" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है प्रकोप, क्रोध एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है tempre, anger. अब तक आप अपनी रचनाओं में प्रकोप शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द इताब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अल्लाह रे उन का ग़ुस्सा इतना नहीं समझते क्यूँकर कोई जियेगा जब यूँ इताब होगा