Nojoto: Largest Storytelling Platform

भावनाएं बहुत नाजुक होती हैं इनकी पौध कभी लगाना मत

भावनाएं बहुत नाजुक होती हैं 
इनकी पौध कभी लगाना मत
बेसुरा हंसने वाले बहुत से हैं
इनकी बातों से अश्क बहाना मत
ज़िंदगी नासूर सी बन जाती है
कभी अपनी प्यास बताना मत
किसी मोड़ पर मिल जाय गर
तो अपने घर पर बुलाना मत
कद्र भावनाओं की अब नहीं है
घर में भावनाओं के बिठाना मत
अश्क कम पड़ जायेंगे रोने को
आशिकों से दिल लड़ाना मत
ये वो नहीं जो तुम समझते हो
चंद पल के लिए जगमगाना मत
मेरी बातों पे यकीन हो या ना हो
"सूर्य" कभी किस्मत आजमाना मत

©R K Mishra " सूर्य "
  #भावनाएं  Rama Goswami Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ Richa Mishra PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' # musical life ( srivastava )