Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल पड़े कदम जब, मेले की तरफ देखते ही। पुलकित मन हो

चल पड़े कदम जब,
मेले की तरफ देखते ही।
पुलकित मन हो जाता,
मेले की तरफ देखते ही।
चल पड़ते फिर हम झूलने,
झूले में बैठकर।
वो रोमांच बडा़ पसंद आता,
आनंद आता जब डरकर, चिल्लाकर।
कई नमूने भी मिलते हमें,
जिन्हें देख हम मुस्काते हैं।
हम भी नमूने बने होंगे किसी और की नजरों में कभी,
शाॅपिंग कर, घूम फिरकर, खाते-पीते, हॅंसते-हॅंसाते हैं 
पूरी पलटन ले हम फिर घर आते हैं,
साथ ही खूब सारी यादें ले जाते हैं।

©Mogare Ke Alfaz
  #mela #moment #remember #memory #mypicture #paltan #story #Reels #viralpost  Nasiba Bibi chand shayar Saifi Amar