Nojoto: Largest Storytelling Platform

SSSHIV - "EK PYAR EK DARD" माँ – वो शाम तो मुझ

SSSHIV - "EK PYAR EK DARD"
 

माँ –

वो शाम तो मुझे याद नहीं, जब सौंप कर आया था मैं तुझे, जमाने के हाथों में, पर जब तू छोड़ कर गया था ना मुझे, खुद से दूर कर के, वो सुबह आज भी याद है मुझे, वो जमाना, वो लोग, कुछ याद नही, पर वो गद्दार आज भी याद है मुझे, जिसके दर पर तेरी सलामती की दुआ की थी मैंने, तेरा गुस्सा, तेरी नफ़रत, तेरा रूठना, नज़रंदाज़ करना, भले याद नहीं मुझे, मगर मेरे सिर का तेरी गोद में होना, तेरे हाथों का मेरे सिर पर होना, वो मेरा तेरे सीने से लिपट कर सोना, वो हर एक छोटी सी तकलीफ़ को तेरे साथ बांटना, वो मेरी आँखों से निकले आँसू को तेरा बार बार पोंछना, अपने सीने से लगाकर हर बार मेरे सिर को चूमना, कहीं दूर से भी अचानक मेरा चेहरा देखने भर से, तेरे होठों का यूँ हँसी में बदलना, वो सब याद है मुझे, की भले चला गया है इस दुनिया की भीड़ से निकलकर, कहीं दूर तू, की भले वापस ना आने का जरिया दिया है, हमेशा के लिए जुदा हो कर, पर तेरा एहसास, तेरी बातें, तेरी हँसी, तेरा चेहरा, तेरे साथ गुजरा हर एक लम्हा, आज भी याद है मुझे, हाँ जानता हूँ, समझता भी हूँ मैं, की शायद बहुत बार रुलाया भी है तुझे, कभी परेशान भी किया है, सताया भी है तुझे, तकलीफ़ भी दी है थोड़ी और गलतियां भी की हैं, पर तेरा हर बार मुझे यूं माफ कर देना, सब कुछ भूल जाना, खुद से पहले मेरे बारे में सोचना, हर बार मेरी फिक्र करना, मुझे लगी हर एक चोट की दवा बनना, याद है मुझे, सब याद है, मगर सच कहूँ तो तेरे जाने के बाद भी, हर एक लम्हा मैं तुझसे जुदा नहीं हो पाता, हर वक्त, हर जगह मुझे आज भी एहसास होता है तेरा, जबकि जानता हूँ की तू मेरे साथ नही, याद है मुझे अब भी वो हर वक्त जब मैं तुझे खुद से जुदा नही कर पाता, नही भुला पाता मैं तुझे, पर आज भी याद है मुझे वो वक्त, जो मैने तेरे लिए, तेरे साथ, तेरे कारण और तेरी वजह से जिया था, मगर अब कैसी दुआ और कैसी शिकायत करूं, कैसी मोहब्बत और कैसी नफरत करूं, किसे सूनु और किसे कहूँं, क्या सही और क्या गलत कहूँं, चुप हूँ, अकेला हूँ काफी है, पर इतना कहूँगा बस, की टूट तो शायद पहले ही गया था, नकाबों के शहर में, जमाने की ठोकरों से मैं, मगर तुझसे जुदा हो कर, बिखर गया हूँ।

©SHIVAM SEN
  SSSHIV - "EK PYAR EK DARD"
shivamsen7127

SHIVAM SEN

New Creator

SSSHIV - "EK PYAR EK DARD" #Shayari

1,270 Views