उधर इश्क़ का बुख़ार चढ़ता नहीं, इधर हमारे दिल का उतरता नहीं। दिखे ना कोई शबाहत भी बातों में, फिर भी दिल याद से थकता नहीं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "शबाहत" "shabaahat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मिलता-जुलता एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है resemblance, likeness, similarity. अब तक आप अपनी रचनाओं में मिलता-जुलता शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द शबाहत का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - हवा बहार की आएगी और मैं चूमूँगा वो सारे फूल कि जिन में तिरी शबाहत है